योगी समेत कई राजनेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेगी सरकार, आदेश जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य नेताओं (Politicians) पर दर्ज मुकदमें वापस लेने का निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक की अनुमति के बाद सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। अब इस आदेश के बाद सीएम योगी, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला और भाजपा विधायक शीतल पांडेय समेत 13 लोगों के खिलाफ गोरखपुर के पीपीगंज थाने में दर्ज केस वापस ले लिए जाएंगे।
