किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए लगेंगे मेगा फूड पार्क : शाही
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने बताया कि राज्य सरकार किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए कटिबद्ध है। किसानों को उनके उत्पादों की बेहतर कीमत दिलाने के लिए सरकार फूड पार्क एवं मेगा फूडपार्क की स्थापना कराने की दिशा में कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में फरवरी माह में होने वाली इंवेस्टर मीट में इस दिशा में निवेश आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि रिलायन्स जैसी कम्पनी ने किसानों को बेहतर सेवाएं ऐप के जरिए देने में रुचि दिखाई है।
