Tevar Times
Online Hindi News Portal

मुस्लिम महिलाओं के शोषण के लिए कांग्रेस व पर्सनल ला बोर्ड जिम्मेदार : मोहसिन रजा

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने कहा है कि तीन तलाक के मुद्दे पर आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का रवैया काफी अड़ियल है। इससे लगता है कि वह मुस्लिम महिलाओं का सम्मान नहीं बल्कि उत्पीड़न चाहता है। उनका कहना था कि इसे उल्टा पुरुष के अधिकारों का हनन बताने का प्रयास निन्दनीय है। पुरुषां ने महिलाओं को दबाकर रखा है।

Congress and Personal Law Board responsible for the exploitation of Muslim women: Mohsin Raza
Congress and Personal Law Board responsible for the exploitation of Muslim women: Mohsin Raza

अगर बोर्ड महिलाओं का इतना ही हितैषी था तो फिर शाहबानों प्रकरण में दबाव बनवाकर तत्कालीन सरकार से फैसला क्यों बदलवाया गया था। मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने कहा कि उस फैसले का ही परिणाम है कि सन 1986 से आज तक महिलाएं तीन तलाक को झेल रही है। यह उत्पीड़न बोर्ड और वोट की राजनीति करने वाले दलों ने किया है। इसके चलते जो जिन्दगियां बरबाद हुई उसकी सीधी जिम्मेदारी कांग्रेस व पर्सनल ला बोर्ड की है।

रज़ा ने आईपीएन से बातचीत में कहा कि भाजपा की सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निकली आशा की किरण को नए सूर्योदय का रूप देगी। उन्होंने कहा कि यह महिला गौरव और सम्मान का बिल है। उन्होंने कहा कि तीन साल की सजा को गंभीर मामलों में बढ़ाया जाना चाहिए।

उनका यह भी कहना था कि टाईटिल से कोई चीज हल नहीं होगी। नमाज को तीन बार बोलने से जब नमाज नहीं होती तो फिर तलाक तीन बार बोलने से तलाक नहीं हो सकता है। शरीयत भी इसकी इजाजत नहीं देता है। हर चीज के लिए प्रक्रिया है जो पूरी की जानी चाहिए।

तीन तलाक के मुद्दे पर विपक्ष के द्वारा उठाई गई आपत्तियों को खारिज करते हुए मोहसिन रज़ा (Mohsin Raza) ने कहा है कि विपक्ष हमेशा से ही जाति और धर्म की राजनीति करता रहा है और आज भी उसी की आड़ में राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड समाज का ठेकेदार नहीं है बल्कि यह एक संस्था मात्र है।

यह भी पढ़े:- शरीअत व मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ है तीन तलाक पर बिल : बोर्ड

पर्सनल ला बोर्ड न तो शरीयत है न ही संविधान है जोकि उनके हिसाब से काम किया जाए। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का रिमोट विपक्ष के हाथ में हैं और वहीं उसे चलाने का प्रयास कर रहा है, इसीलिए इस मसले पर विपक्ष मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड से भी अधिक चिन्तित है। ऐसा समुदाय विशेष के वोट की चाहत के चलते हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More