एनएचएम घोटाला योगी सरकार का युवाओं के साथ धोखाधड़ी का नमुनाः रालोद
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल ने एनएचएम घोटाले (NHM Scam) को योगी सरकार की युवाओं के साथ ही जा रही धोखाधडी का एक नमूना करार दिया है। पार्टी ने विचित्र घोटाला बताते हुए नैतिकता के आधार पर परिवार कल्याण मंत्री का इस्तीफा मांगा है।
