उत्तर प्रदेशः चुनावी साल एलईडी वैन से विज्ञापन पर हुए खर्चे
लखनऊ। काफी पुरानी बॉलीवुड फिल्म का एक गाना है ‘ये पब्लिक है ये सब जानती है। जी हाँ, पब्लिक वास्तव में सब जानती है पर अफसोस है कि पब्लिक जिन लोगों को अपना सरपरस्त बना देती है वे नेता सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनने का नाटक करते हैं और आम जनता के टैक्स के पैसों को जनकल्याणकारी कामों में लगाने की जगह पर अपने झूंठ का ढोल पीटने में बर्बाद कर देते हैं।
