Tevar Times
Online Hindi News Portal

वंदे मातरम बोलने पर अध्यापक ने बच्चों को पीटा, प्रशासन हरकत में

0

मिर्जापुर। राष्ट्रगान, वंदे मातरम (Vande Mataram) और हाथ जोड़ कर भारत माता की जय बोलने पर स्कूली बच्चों की पिटाई का मामला सामने आया है। मामला सामने आते ही प्रशासन हरकत में आ गया है।

school children beaten by teacher after Vande Mataram speaking
school children beaten by teacher after Vande Mataram speaking

कक्षा एक से पांच तक चलने वाले इस सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों ने अपने ही स्कूल के प्रधानाचार्य पर सनसनीखेज आरोप लगाया है।

मामला जिले के जमालपुर के जफरखानी प्राथमिक विद्यालय का है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और अभिभावक के अनुसार स्कूल के प्रधानाचार्य शाहिद फैजल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सुबह होने वाली प्रार्थना के समय हाथ जोड़कर प्रार्थना करने से मना करते हैं।

साथ ही वह वंदे मातरम और राष्ट्रगान भी गाने से बच्चों को रोकते हैं। बच्चे अगर भारत माता की जय बोलते हैं तो उस पर भी बच्चों को डांटते और प्रताड़ित करते है।

इस बात की जानकारी जब बच्चों के अभिभावकों को हुई तो उन्होंने स्कूल प्रधानाचार्य शाहिद फैजल की शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी से किया।

जिस पर बीएसए ने पूरे मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्रा को 28 दिसंबर को स्कूल पर भेजा।

शिकायत की जांच करने स्कूल पहुंचे एबीएसए ने जब स्कूल में पढ़ा रहे दो शिक्षा मित्र और बच्चों से पूछताछ किया तो उन्होंने आरोप को सही बताया। जिस पर एबीएसए ने मामले में जांच कर इसकी रिपोर्ट बीएसए प्रवीण तिवारी को सौंप दिया है।

पूरे मामले पर जब प्रवीण तिवारी से बात की तो उनका कहना था कि बच्चों और उनके अभिभावक की तरफ से स्कूल के प्रधानचार्य की शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया था कि वह बच्चों को प्रताड़ित करते हैं साथ ही राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान पर भी आपत्ति करते हुए रोकते थे।

जिसपर खंड शिक्षा अधिकारी से जांच करवाई गई तो आरोप सत्य साबित हुए और इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मामला तूल पकड़ते देख अब शिक्षा विभाग आरोपी शिक्षक पर कब कार्रवाई करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More