Tevar Times
Online Hindi News Portal

नये वर्ष 2018 में भाजपा और मोदी सरकार को सदबुद्धि दे कुदरत : मायावती

0

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने नववर्ष सन् 2018 के मौके पर समस्त देशवासियों व वीर सैनिकों एवं ख़ासकर उत्तर प्रदेश के सर्वसमाज के लोगों को शुभकामनायें दी हैं तथा कुदरत से प्रार्थना की है कि नये वर्ष में ख़ासकर उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हों ताकि उन सबके लिये जीवन में ढेरों सारी खु़शियाँ व शान्ति आये और उनका जीवन सुखी व सम्पन्न हो।

In the new year 2018, the BJP and Modi government will give good fortune: Mayawati
In the new year 2018, the BJP and Modi government will give good fortune: Mayawati

मायावती (Mayawati) ने कहा है कि क़ुदरत से यही प्रार्थना है कि वह ख़ासकर भाजपा व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार को सद्बुद्धि दे।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में मायावती ने कहा है कि गुजरे साल 2016 के साथ-साथ सन् 2017 भी जिस प्रकार से देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की 90 प्रतिशत से अधिक ईमानदार मेहनतकश आमजनता के लिये गहरे आर्थिक संकट व मुसीबतों के पहाड़ जैसा गुजरा है,

उसके मद्देनज़र क़ुदरत से यह विशेष प्रार्थना है कि कल से शुरू होने वाला नया वर्ष सन् 2018 सुकून व शान्ति तथा नई अच्छी उम्मीदों वाला साबित हो। इस नये वर्ष में भी लोगों के लिये रोजगार ही सबसे बड़ी और अहम जरूरत बनी रहेगी।

मायावती (Mayawati) ने कहा है कि वैसे तो यह सर्वविदित ही है कि देश की आमजनता काफी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपना जीवन शान्तिपूर्वक व्यतीत करना चाहती है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी भाजपा व इनके सरकारी तंत्र की अधिकतर धन्नासेठ-समर्थक व ग़रीब, मजदूर व किसान-विरोधी ग़लत सोच, नीतियों तथा गै़र-जिम्मेदाराना बयानबाजी का ख़ामियाज़ा पूरे समाज व देश की आमजनता को किसी न किसी रूप में भुगतना पड़ता है जिससे लोगों का जीवन अब काफी ज्यादा त्रस्त होता जा रहा है जो बड़ी चिन्ता की बात है।

इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की पूर्ण बहुमत की अहंकारी व निरंकुश सरकार होने का देश को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में नया वर्ष सन् 2018 सवा सौ करोड़ जनता के लिये कितना संकट भरा व तनावपूर्ण गुजरेगा इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़े:- तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का एक वर्ष के लिए रोस्टर जारी

मायावती ने कहा कि इन कारणों से क़ुदरत से यही प्रार्थना है कि वह ख़ासकर भाजपा व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार को इतनी सद्बुद्धि ज़रूर दे कि वे नये वर्ष-2018 अपनी घोर जनविरोधी सोच व नीतियों को लागू करने से बचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More