अखाड़ा परिषद के संतों ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात
लखनऊ। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के संतों ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। बैठक के दौरान कई अहम फैसलों पर चर्चा हुई। नई कमेटी में सभी अखाड़ों के मेम्बर सदस्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के संतों ने आदित्यनाथ योगी से मुलाकात सुबह करीब साढ़े नौ बजे मुलाकात की। मुलाकात के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा कि सभी अखाड़ों की मुख्यमंत्री से खास बैठक हुई।
उन्होंने बताया कि अब अर्धकुम्भ नहीं, बल्कि महाकुंभ मेला का आयोजन होगा। सभी संतो और मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को मान लिया है। मेला विकास प्रधिकरण को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि मेला विकास प्रधिकरण के अलावा एक कमेटी बनेगी।
कुम्भ मेले की नई कमेटी में सभी अखाड़ों के मेम्बर सदस्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। अखाड़ा परिषद के सभी प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी ने मंजूर कर लिया। राम रहीम पर बलात्कार का आरोप साबित होने के बाद फर्जी बाबाओं को लेकर देशभर में रोष व्याप्त है।
