गोण्डा। गीतों में अपनी पहचान बना रहीं कवयित्री छाया त्रिपाठी ओझा (Chhaya Tripathi Ojha) को राष्ट्रीय भावनात्मक एकता एवं सांस्कृतिक उत्थान के लिए कानपुर की समर्पित साहित्यिक संस्था ‘मानस संगम’ ने अपने 49वें वार्षिक समारोह में दिनांक 24 दिसम्बर 2017 को मानस संगम साहित्य सम्मान -2017 से सम्मानित किया गया।
