Tevar Times
Online Hindi News Portal

उप्र : नशे की हालत में गाड़ी चलाने पर 200 हिरासत में

0

लखनऊ। न्यू ईयर सेलेब्रशन उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में नए साल की शाम पर पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने (Drunk And Driving) वाले 200 से ज्यादा उत्पातियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी चालकों को शराब पीकर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने पर हिरासत में लिया गया है।

200 people Taken into custody for drunk and driving in UP
200 people Taken into custody for drunk and driving in UP

औद्योगिक केंद्र कानपुर में सबसे ज्यादा 70 लोगों को हिरासत में लिया गया तो वहीं राज्य की राजधानी में 50 लोगों पकड़े गए।

हिरासत में लिए गए अधिकतर लोग पार्टियों से वापस लौट रहे थे, जहां बड़े यातायात बिंदुओं पर पुलिस ने सांस विश्लेषक के जरिए उन्हें पकड़ा।

एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कई लोगों को इलाहाबाद, आगरा और वाराणसी से भी हिरासत में लिया गया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आनंद सिंह की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि शराब पीकर वाहन चलाने को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नए साल की पूर्व संध्या पर सिंह ने जिला पुलिस प्रमुखों को दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था।

यह भी पढ़े:- नये वर्ष 2018 में भाजपा और मोदी सरकार को सदबुद्धि दे कुदरत : मायावती

कानपुर के लाजपतनगर में देर रात एक स्थानीय भोजनालय के बाहर उत्पात मचा रहे एक समूह को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।

एक अधिकारी ने कहा कि उनमें से अधिकतर नशे में थे और वे शराब व खाने के लिए रेस्तरां का गेट तोड़ने का प्रयास कर रहे थे जबकि रेस्तरां पहले से ही भरा हुआ था।

यह भी पढ़े:- गीतकार छाया त्रिपाठी ओझा हुई सम्मानित

नए साल की शाम हालांकि राज्य के अधिकतर जगहों पर परिवारों ने पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More