Tevar Times
Online Hindi News Portal

गोरखपुर में पर्यटन पुलिस तैनात, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

0

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर से गोरखपुर पर्यटन पुलिस (Tourism police) के मोटरसाईकल व साईकल दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Tourism police deployed at Gorakhpur, Chief Minister observed green signal
Tourism police deployed at Gorakhpur, Chief Minister observed green signal

खासतौर पर पर्यटकों की मदद के लिए गठित पर्यटन पुलिस में के 12 दस्तों में से प्रत्येक दस्ते में दो पुलिसकर्मी हैं। अब सात बाइक और चार साइकिल दस्तों वाली ये पुलिस गोरखनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन, तारामंडल सहित अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर तैनात रहेगी।

मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद वहां मौजूद आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने बताया कि सिविल पुलिस से अंग्रेजी बोलने में सक्षम युवा और स्मार्ट पुलिसकर्मियों को पर्यटन पुलिस में तैनात किया गया है।

ये पुलिसकर्मी गोरखनाथ मंदिर के मुख्य मंदिर, गेटों के आसपास, तारामंडल, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों पर तैनात रहेंगे। ये पर्यटकों को पम्फलेट देंगे।

इन पम्फलेट्स में महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की जानकारी के अलावा गोरखपुर में ठहरने के उचित स्थानों, होटलों, ट्रेनों की समयसारिणी, बसों और वायुसेवा के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी।

पर्यटन पुलिस किसी भी संकट की स्थिति में पर्यटकों की पूरी मदद करेगी। पर्यटकों के चोरी या किसी अन्य आपराधिक घटना के शिकार होने की स्थिति में पर्यटन पुलिस सिविल पुलिस की मदद से उन्हें सहायता देगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More