Tevar Times
Online Hindi News Portal

116 आईएएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अलग-अलग बैच के 116 आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) का विभिन्न वेतनमान में प्रमोशन कर दिया है। कुछ अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण प्रोफार्मा नियुक्ति दी गई। खास बात यह है कि वर्ष 2018 के शुरूआत होते ही पहले दिन नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने पहली जनवरी को इनके प्रमोशन के आदेश भी जारी कर दिए हैं।

116 promotions of IAS officers
116 promotions of IAS officers

बैचवार प्रोन्नत अधिकारियों की सूची

यह अफसर बने अपर मुख्य सचिव 1986 बैच के इन अधिकारियों को नियत वेतनमान 80 हजार रुपए ग्रेड पे में प्रोन्नत किया गया है। इन्हें अपर मुख्य सचिव पदनाम देकर मुख्य सचिव वेतनमान में प्रोन्नत किया गया है। इनमें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक टंडन, आलोक सिन्हा, मुकुल सिंघल, कुमार कमलेश शामिल हैं। इसके अलावा बलविंदर भुल्लर, उमेश सिन्हा व प्रभात कुमार सारंगी को प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है। इन्हें यूपी में आने पर अपर मुख्य सचिव का दर्जा मिलेगा।

1993 बैच इन बैच के राजीव अग्रवाल, आलोक कुमार द्वितीय व वीना कुमारी मीना को सुपरटाइम वेतनमान 67000- 79000 रुपए में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है।

2002 बैच इस बैच के अधिकारियों को सुपर टाइम वेतनमान 37400 67000 ग्रेड वेतन दस हजार में प्रोन्नत किया गया है। इनमें पंकज कुमार, समीर वर्मा, गौरीशंकर प्रियदर्शी, संजय कुमार, मनीषा त्रिघाटिया, नरेंद्र कुमार सिंह, चंद्रपाल सिंह, राजीव रौतेला, राम विशाल मिश्रा, अलका टंडन भटनागर, सुदेश कुमार ओझा, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी,हरेंद्र वीर सिंह, रमेश मिश्रा, शारदा सिंह, जय प्रकाश सगर, करण् सिंह चौहान, कुमुदलता श्रीवास्तव, संध्या तिवारी, ओम प्रकाश वर्मा, हृदय शंकर तिवारी, सीता राम यादव, आनंद कुमार सिंह प्रथम, जगत राज व सत्येंद्र सिंह हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति होने के कारण सेंथिल पांडियन को प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है।

2005 बैच के अधिकारियों को सलेक्शन ग्रेड पे, वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है। इन्हें 8700 ग्रेड पे में प्रोन्नत किया गया है। इनमें सुरेंद्र सिंह, कंचन वर्मा, लोकेश एम, गोविंद राजू एनएस, जितेंद्र बहादुर सिंह, राकेश कुमार सिंह प्रथम, सुरेंद्र कुमार, विमल कुमार शर्मा, संतोष कुमार राय, सुरेश कुमार सिंह शमीम अहमद खान, नरेंद्र शंकर पांडेय, नागेंद्र प्रताप सिंह, दिगि्वजय सिंह, अजय शंकर पांडेय, सुरेंद्र विक्रम सिंह, विद्या सागर प्रसाद, व योगेश्वर राम मिश्र शामिल हैं।

2009 बैच इन अधिकारियों को कनिष्ठ वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है। इनमें शुभ्रा सक्सेना, सूर्य पाल गंगवार, आदिति सिंह, रुपेश कुमार, अनुज कुमार झा, माला श्रीवास्तव, नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरन आनंद, भानु चंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिंदु, एसराजलिंगम,विवेक, भूपेंद्र एस चौधरी, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, बृजेश नारायण सिंह, श्रीकांत मिश्रा, राकेश कुमार मिश्रा, रमा कांत पांडेय, राजेंद्र कुमार सिंह, अबरार अहमद, रमा शंकर मौर्य, अब्दुल समद,अशोक चंद्र, अख्तर रियाज, अखिलेश तिवारी, अनुराग पटेल, मनमोहन चौधरी, राम मनोहर मिश्रा, आनंद कुमार सिंह द्वितीय, राम केवल, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार , जगदीश प्रसाद, राजेश कुमार द्वितीय, मार्केंडे शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, प्रमोद उपाध्याय, जगदीश, संगीता सिंह, अखिलेश कुमार मिश्रा, शिवाकांत द्विवेदी व डॉ. अनिल कुमार

2014 बैच के अधिकारियों को वरिष्ठ समयवेतनमान में प्रोन्नत किया गया है। इनमें अभिषेक आनंद, अक्षय त्रिपाठी, अर्चना वर्मा, अवनीश कुमार राय, निखिल टीकाराम फुंडे, गौरांग राठी, इशा दुहन, महेंद्र कुमार मीणा, मनीष बंसल, मृदुल चौधरी, नेहा जैन, प्रेम रंजन सिंह, रवि रंजन, संदीप कुमार, राहुल पांडेय, मेधा रूपम व कृत्तिका ज्योत्सना शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More