नई मेट्रो रेल नीति-2017 के तहत कानपुर, आगरा व मेरठ के लिए तैयार हो संशोधित डी.पी.आर.
लखनऊ। केंद्र सरकार की ओर से जारी नई मेट्रो रेल नीति-2017 (New Metro Rail Policy-2017) के अनुसार जनपद कानपुर, आगरा व मेरठ मेट्रो परियोजनाओं के लिए तैयार संशोधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट एवं कॉम्प्रिहेन्सिव मोबिलिटी प्लान एवं ऑल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट सक्षम स्तर से अनुमोदित कराते हुये केंद्र को अग्रिम स्वीकृति के लिए जल्द से जल्द भेजा जाए। यह निर्देश र प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश हैं।
