Tevar Times
Online Hindi News Portal

डीएम की अध्यक्षता में जनपदीय कार्यबल (प्रतिरक्षण) की बैठक सम्पन्न

0

लखीमपुर खीरी। जनपद में आगामी 08 जनवरी से संचालित किए जाने वाले सद्यन मिशन इन्द्रधनुष चतुर्थ और अंतिम चरण के सफल संचालन और अन्य विभागों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने हेतु जनपदीय कार्यबल (Immunization) की बैठक जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित हुयी।

Meeting of the District Workforce Immunization under the chairmanship of DM
Meeting of the District Workforce Immunization under the chairmanship of DM

बैठक में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि अभियान में भ्रमण के दौरान अपनी वाट्सअप लोकेशन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9456070067 पर प्रेषित करनी होगी। बैठक में नदारत रहे पसगंवा और बाकेगंज के अधीक्षक पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने समीक्षा करने के लिए अपने कैम्प कार्यालय पर तलब किया।

बताते चले कि पिछले राउण्ड के पांच खराब प्रदर्शन करने वाले रमियाबेहड़, फूलबेहड़, कुम्भी, मितौली और पसगंवा के अधीक्षकों को जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि इस राउण्ड में अपेक्षित सुधार न होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

यह भी पढ़े:- नई मेट्रो रेल नीति-2017 के तहत कानपुर, आगरा व मेरठ के लिए तैयार हो संशोधित डी.पी.आर.

बैठक में विगत 07 दिसम्बर 2017 से 18 दिसम्बर 2017 तक जनपद में संचालित सद्यन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की समीक्षा की गयी और कार्यबल के संबंध में फीडबैक पायी गयी कमियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

08 जनवरी 2018 से जनपद में चलाये जाने वाले सद्यन मिशन इन्द्रधनुष के चतुर्थ चरण की तैयारियों की समीक्षा की गयी और अभियान में अन्य विभागों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने हेतु डीएम ने निर्देशित किया।

यह भी पढ़े:- हरदीप सिंह पुरी के पास 15 और पत्नी के पास दो करोड़ की चल और अचल सम्पत्ति

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विजय बहादुर राम, डा0 मातादीन, डा0 अश्विनी, डीटीओ डॉ. बलबीर िंसंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय िंसंह, डीपीओ अखिलेन्द्र दुबे सहित एमओआईसी, सीडीपीओ मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More