Tevar Times
Online Hindi News Portal

उर्दू, अरबी, फारसी मदरसों पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में धरना

0

लखनऊ। उ0प्र0 मदरसा एसोसिएशन ने, अरबी मदरसों (Madrasa) पर हो रहे सरकारी अत्याचारों के विरोध में, अपने सहयोगी संगठनों के साथ धरना-प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता मदरसा एसोएिशन के अध्यक्ष मो0 अकबर जफर व उपाध्यक्ष हाजी मो0 फहीम सिद्दकी ने की।

Dare to protest against persecution of Urdu, Arabic, Persian madrasa
Dare to protest against persecution of Urdu, Arabic, Persian madrasa

सभा को अन्य संगठनों के प्रवक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।अपने भाषण में एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मु0 आफाक ने कहा कि आज जिस तरह से अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किया जा रहा है उसकी मिसाल हिन्दुस्तान के इतिहास में नहीं मिलती है।

मदरसा खतीजतुल कुबरा लिलबनात, यासीनगंज, लखनऊ को वहॉ के प्रबन्धक पर यौन शोषण का असत्य रूप से इल्जाम लगाते हुए तथा न्याय प्रतिक्रिया को दरकिनार करते हुए, जेल भेज दिया।

जबकि मदरसे का मामला जमीनी जायदाद का था, मगर पुलिस ने मदरसे में रह रहीं छात्राओं को बन्धक बनाकर नारी निकेतन भेज दिया व प्रकरण को तिल का ताड़ बना दिया। इससे यह साबित होता है कि योगी हुकूमत न्यायिक व्यवस्था में नाकाम है।

मो0 आफाक ने कहा अब मदरसों में दशहरा दीवाली की छुट्टियां मनाने का हुक्म आया है। क्या संस्कृत विद्यालयों को रमजान की छुट्टियां दी जायेंगी? सभा को सम्बोधित करते हुए मो0 अकबर जफर ने अल्पसंख्यक समुदाय से कहा कि एक हो जाओ नहीं तो रोम और मिस्र की तरह तुम भी मिट जाओगे।

मदरसा बोर्ड में एक गैर उर्दू, अरबी, फारसी जानकार रजिस्ट्रार के पद पर कार्य कर रहा है। सन् 2018 की परीक्षायें होने वाली हैं, क्या ये रजिस्ट्रार अपनी जिम्मेदारी पर उर्दू, अरबी, फारसी की परीक्षा के पर्चे बनायेगा।

एसोसिएशन की मांग है कि इस रजिस्ट्रार को हटाकर तुरंत किसी उर्दू, अरबी, फारसी का ज्ञान रखने वाले रजिस्ट्रार की नियुक्ति की जाए। उपाध्यक्ष हाजी मुहम्मद फहीम सिद्दीकी ने अपने बयान में योगी सरकार से कहा कि वह अल्पसंख्यक समुदाय के धैर्य का इम्तिहान न ले।

अल्पसंख्यक समुदाय को भारतीय संविधान में उतना ही अधिकार दिया है जितना कि दूसरे समुदायों को। तीन तलाक का मामला हो या अरबी मदरसों में छुट्टियों का, शासन को मुस्लिम प्रतिनिधियों से बातचीत करके मदरसों की नियमावली बनाना चाहिए थी।

सभा में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ0 आफताब अहमद व सेक्रेटरी गुलाब अहमद के अतिरिक्त राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के राष्ट्रीय संयोजक पी0सी0कुरील, नागरिक अधिकार परिषद के अध्यक्ष रफी अहमद, मुस्लिम समाज परिषद के अध्यक्ष मो0 शुऐब, मो0 शाहरुख, मो0 अनस, शाहरुख खान, जुबैर जौनपुरी, मो0 अहमद, कमर सीतापुरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More