उर्दू, अरबी, फारसी मदरसों पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में धरना
लखनऊ। उ0प्र0 मदरसा एसोसिएशन ने, अरबी मदरसों (Madrasa) पर हो रहे सरकारी अत्याचारों के विरोध में, अपने सहयोगी संगठनों के साथ धरना-प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता मदरसा एसोएिशन के अध्यक्ष मो0 अकबर जफर व उपाध्यक्ष हाजी मो0 फहीम सिद्दकी ने की।
