Tevar Times
Online Hindi News Portal

प्रेमी युगल ने की खुदकुशी, पहले हाथ की नस काटी, फिर पांचवीं मंजिल से कूदे

0

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक प्रेमी युगल ने हाथ की नस काट खुदकुशी (Suicide) कर ली । युवक की मौत छत पर हो गई। लेकिन युवती ने मौत न होने पर पांचवीं मंजिल से छलांग लगा जान दे दी।

Lover couple's suicide
Lover couple’s suicide

प्रेमी युगल का खून से लथपथ शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतको की पहचान कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने खून के सैंपल लिए गए हैं। पुलिस को लड़की के घर से एक सुसाइड (Suicide) नोट मिला है जिसमें आत्महत्या करने की बात लिखी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के जोपलिंग रोड के सुरजदीप कॉम्प्लेक्स की है। बताते हैं कि शुक्रवार तड़के सुरजदीप कॉन्प्लेक्स के चौकीदार ने एक युवक और युवती के खून से लथपथ शव जमीन पर पड़े देखे और स्थानीय लोगों को सूचना दी।

इसकी खबर लगते ही मौके पर भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल की पहचान कर ली है। दोनों कैसरबाग क्षेत्र के कटरा मकबूल गंज मोहल्ले में रहने वाले ओजस और युवती काजल हैं। दोनों ने नाईट सूट पहन रखा था।

कैसरबाग कोतवाली प्रभारी डीके उपाध्याय ने बताया कि लड़की के ताऊ ने गुरुवार रात 11ः45 बजे लड़के के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। दोनों कटरा ,मकबूल गंज के रहने वाले हैं।

लड़के का नाम ओजस तिवारी (22) है जबकि उसकी प्रेमिका काजल पांडे (20) है, दोनों पढ़ाई करते थे। उन्होंने बताया कि पड़ताल में पता चला है कि दोनों ने घरवालों से छिपकर लव मैरिज कर ली थी। उनके पास सर्टिफिकेट भी है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के मुताबिक दोनों का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और शादी करना चाहते थे। लेकिन घर वाले इसके खिलाफ थे। कोई रास्ता न निकलता देख दोनों ने आत्महत्या करने का फैसला किया था। ओजस के घर से मिले रजिस्टर से इस बात जिक्र है। काजल नवयुग डिग्री कॉलेज में बीएसएसी तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वहीं ओजस मैके से एनिमेशन का कोर्स कर रहा था।

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि दोनों प्रेमी युवाल की पहचान हो गई है। दोनों के सिर्फ हाथ की नस कटी है और पूरे शरीर पर चोट के निशान नहीं है। इससे साफ है कि उनका किसी से संघर्ष नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि काम्प्लेक्स के छत पर युवक का शव पाया गया, जबकि युवती की मौत पांच मंजिला इमारत से गिर कर हुई। उन्होंने बताया कि मौके से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जिसमें सिमकार्ड नहीं लगा है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More