ईवीएम के मुद्दे पर सपा की सर्वदलीय बैठक में “आप” ने की ईवीएम की वकालत
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से ईवीएम (EVM) के मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी के नेता गौरव माहेश्वरी (Gaurav Maheshwari) ने “आप” का पक्ष रखते हुए कहा कि चुनावों में ईवीएम में धांधली के कई सबूत पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भिंड-मुरैना में मशीन में गड़बड़ी हुई जिसमें यह पाया गया कि कोई भी बटन दबाने पर वोट भाजपा को जा रहा था।
