Tevar Times
Online Hindi News Portal

आजाद मेले का विधानसभा अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ

0

अचलगंज। शहीद चंद्र शेखर आजाद की 112वीं जयंती के तीन दिवसीय समारोह के प्रथम दिन होने वाले आजाद बाल मेले (Azad Bal Mele) में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

Azad Bal mele assembly speaker inaugurated
Azad Bal mele assembly speaker inaugurated

कार्यक्रम का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने स्काउट ध्वज फहरा कर राष्ट्र गान गा कर किया। बच्चों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि व जिला अधिकारी को सलामी दी । इसके बाद योग के विभिन्न आसनों व लोक नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।

मेले में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जल निगम, वनविभाग, मत्स्य विभाग खड़ी ग्रामोद्योग आदि विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लागई गयी। विकास प्रदर्शनियों का अवलोकन करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने आयोजको की पीठ थपथपाई । त्रिदिवसीय समारोह का शुभारम्भ परंपरा गत रूप से जनपद के वर्तमान जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक करते रहे है ।

यह भी पढ़े:- ईवीएम के मुद्दे पर सपा की सर्वदलीय बैठक में “आप” ने की ईवीएम की वकालत

लेकिन क्षेत्रीय विधायक होने के नाते समारोह के मुख्यदिवस पर राज्यपाल के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे विधान सभा अध्यक्ष के मौके पर उपलब्ध होने से मेले के उद्घाटन की सारी औपचारिकताएं विधान सभा अध्यक्ष ने ही पूरी की।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकान्त कटियार, उपाध्यक्ष संजय शुक्ला, महामंत्री अनुराग अवस्थी, राजेश शुक्ला, अरूण कुमार दीक्षित, बृजेश द्विवेदी मुरारी, आनन्द अवस्थी, ईलू विमल, शैलेश कुमार, शिवम् तिवारी, पवन त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े:- प्रेमी युगल ने की खुदकुशी, पहले हाथ की नस काटी, फिर पांचवीं मंजिल से कूदे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More