Tevar Times
Online Hindi News Portal

उप मुख्यमंत्री ने छोटी जुबिली के नवीन भवन का किया लोकार्पण

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा मंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने शनिवार को छोटी जुबिली (Small Jubilee) में 4.74 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित दो मंजिले राजकीय कन्या इण्टर कालेज के नये भवन का लोकार्पण किया। विद्यालय परिसर का क्षेत्रफल 20,600 वर्गमीटर है। इस विद्यालय में कक्षा 06 से 12 तक की पढ़ाई अगले सत्र से शुरू होगी।

Deputy Chief Minister inaugurated the new building of small Jubilee
Deputy Chief Minister inaugurated the new building of small Jubilee

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि राजकीय बालिका इण्टर कालेज (छोटी जुबिली) तथा राजकीय जुबिली इण्टर कालेज में विभिन्न निर्माण कार्यों एवं आधुनिकीकरण के लिए 223.51 लाख रुपये प्रस्तावित हैं, जिसमें 129.59 लाख रूपये राजकीय बालिका इण्टर कालेज (छोटी जुबिली) तथा 93.92 लाख रुपये राजकीय जुबिली इण्टर कालेज के लिए शामिल है।

उन्होंने बताया कि छोटी जुबिली के चहारदीवारी तथा मुख्य गेट के निर्माण के लिए 82.59 लाख रुपये तथा विज्ञान प्रयोगशाला के लिए 25 लाख रुपये प्रस्तावित किये गये हैं। इसके अलावा बालिका इण्टर कालेज में फर्नीचर, पुस्तकालय, खेल सामग्री तथा जनरेटर एवं पानी आदि की व्यवस्था पर 22 लाख रुपये खर्च किए जायेंगे।

इसी तरह 50.92 लाख रुपये की लागत से राजकीय जुबिली इण्टर कालेज में सीसी रोड एवं खेल मैदान के चारों तरफ चारों तरफ रास्ते की मरम्मत तथा छोटी जुबिली के मुख्य गेट से मुख्य भवन तक सीसी रोड एवं फुटपाथ का निर्माण कराया जाएगा।

इसके अलावा छात्रावास की मरम्मत, चहारदीवारी का निर्माण एवं बिजली वायरिंग की मरम्मत प्रयोगशाला, कक्षा-कक्षों में शीशे एवं दरवाजों की मरम्मत, मुख्य भवन के बाहरी दीवार की मरम्मत, पुस्तकालय, आरओ आदि की व्यवस्था पर लगभग 43 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

नवीन भवन के लोकार्पण के बाद उप मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव राजीव कुमार के साथ राजकीय जुबिली इण्टर कालेज में आयोजित अवकाश प्राप्त अध्यापकों/कर्मचारियों की अल्यूमिनाई बैठक में भाग लिए। उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव राजकीय जुबिली इण्टर कालेज से ही इण्टर मीडिएट तक की शिक्षा पायी है।

डा0 शर्मा ने विद्यालय का भ्रमण करते हुए अपने क्लासरूम में भी गये और अपनी यादों को ताजा किया। अल्यूमिनाई बैठक में उप मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के साथ कालेज के पूर्व गुरू जन अपनी यादों को साझा करते समय कुछ क्षणों के लिए भावुक भी हुए। अल्यूमिनाई बैठक की अध्यक्षता रूप नारायण खरे ने की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More