लखनऊ। यूपी महोत्सव में शनिवार को द अवनी रॉक बैंड (The Avani Rock Band) की ओर से कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा। रॉक बैंड की धुन पर दर्शक खूब थिरके। रॉक बैंड पर वोकलिस्ट पर आयुष श्रीवास्तव, दिव्या पाण्डेय के अलावा मेम्बर में अमन गुप्ता, रिषभ पाण्डेय, प्रशांत श्रीवास्तव ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया।
