Tevar Times
Online Hindi News Portal

यूपी महोत्सव में रॉक बैंड पर थिरके दर्शक

0

लखनऊ। यूपी महोत्सव में शनिवार को द अवनी रॉक बैंड (The Avani Rock Band) की ओर से कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा। रॉक बैंड की धुन पर दर्शक खूब थिरके। रॉक बैंड पर वोकलिस्ट पर आयुष श्रीवास्तव, दिव्या पाण्डेय के अलावा मेम्बर में अमन गुप्ता, रिषभ पाण्डेय, प्रशांत श्रीवास्तव ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया।

Excited audience on the Avani Rock Band at the UP mahotsav
Excited audience on the Avani Rock Band at the UP mahotsav

प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट की ओर से निशातगंज के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में यूपी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को पर्यावरण निदेशालय द्वारा विकास कल्चर एवं वेलफेयर सोसाइटी की ओर से पर्यावरण संरक्षण पर नाटक की प्रस्तुति दी गई। साथ ही महिला समूह के कलाकारों ने बेटी बचाओ पर आधारित लोकगीत गाया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि आयुक्त इनकम टैक्स अनिल सिंह और अपर आयुक्त वाणिज्य कर वंदना सिंह ने कलाकारों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में मिस्टर एंड मिस यूपी प्रतियोगिता में मिस्टर का खिताब अभय शर्मा और रोहित सिंह को द्वितीय व तृतीय स्थान पर अमन सिंह रहे।

जबकि मिस में निष्ठा सिंह प्रथम, सुम्बुल आसिफ दूसरे और आयुषी तृतीय स्थान पर रहीं। बेबी शो में स्वीटी को प्रथम, निमेश को द्वितीय व सारांश को तृतीय पुरस्कार मिला। ऐसे ही फैंसी ड्रेस में अदिति त्रिपाठी, गर्विता लालवानी व सारांश रहे।

गायन में पावनी गुप्ता, अक्षिता शुक्ला व स्वस्तिका सिंह और मिडिल गायन प्रतियोगिता में आध्या, मिथिका द्विवेदी और अर्चिता श्रीवास्तव रहीं। गायन सीनियर प्रतियोगिता में सौम्या प्रथम, यशस्वी रंजन द्वितीय और प्रभव सक्सेना तृतीय स्थान पर रहे।

गायन सुपर में नीता निगम, सुषमा तिवारी व शैलजा और नृत्य जूनियर में जग्या श्रीवासतव, असीम आसिफ व आध्यांशी क्रमशः पहले, दूसरे और तृतीय स्थान पर रहे। नृत्य मिडिल में तनिष्क, श्रेया शर्मा, अतरांशी और नृत्य सीनियर में समर्थ रंजन, सुम्बुल और सलमान रहे।

मदर्स सोलो नृत्य प्रतियोगिता में आस्था लालवानी, रिचा टंडन, ज्योति मेहरोत्रा और युगल नृत्य प्रतियोगिता में प्रख्याति व कुहू, परनिका व आर्या और मोना व प्राची रहीं। वाद विवाद प्रतियोगिता में सफक जमाल विजेता रहे।

खो-खो प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में शिवाय ग्रुप प्रथम और भूपेंद्र सिंह ग्रुप द्वितीय स्थान व खो-खो महिला में केवीएस ग्रुप प्रथम व नेहा कुमारी ग्रुप द्वितीय रहे। पोस्टर मेकिंग जूनियर में मानव, अविका कपूर व कानव कपूर और पोस्टर मेकिंग सीनियर में प्रियांशी मौर्या, रिषभ गुप्ता और उदय क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

इसके अलावा 100 मीटर रेस में माधवेंद्र सिंह, कौशलेंद्र सिंह, पंकज और रंगोली में श्वेता प्रथम, प्राची सिंह व द्वितीय और कृति तृतीय स्थान पर रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More