बड़े पर्दे पर दिखेगा बुंदेले किसानों की आत्महत्या का सच
संदीप पौराणिक
झांसी। बुंदेलखंड (Bundelkhand) में हताश किसान बड़ी संख्या में आत्महत्या कर चुके हैं और आए दिन उनके जान देने की खबरें आती रहती हैं। वे क्यों हैं हताश, उनके लिए जीने से ज्यादा मरना क्यों हो चला है आसान, यह देश और दुनिया को दिखाने के लिए बॉलीवुड के कलाकार एक फिल्म बना रहे हैं, जो बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी।
