उप्र में भुखमरी और कर्ज से मरा किसान तो नपेंगे ग्राम प्रधान
भदोही। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूख, कुपोषण, बेगारी के साथ आर्थिक तंगी एवं कर्ज से होने वाली किसानों, गरीबों के साथ युवाओं की मौतों पर कड़ा रुख अपनाया है। सरकार ने मौतों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करते हुए अब ग्रामप्रधान (Gram Pradhan) और सचिव (Secretary के साथ खंड विकास अधिकारी को भी इसकी जिम्मेदारी दी है।
