Tevar Times
Online Hindi News Portal

बीआरडी मेडिकल कालेज में लगी आग, कई दस्तावेज जलने की संभावना

0

गोरखपुर। जनपद के बाबा राघवदास (BRD) मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य कार्यालय और उससे सटे रिकॉर्ड रूम में सोमवार को आग लगने से हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर पहुंचे अग्निशमन दल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों की जांच के लिए जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने सीएफओ डीके सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की है।

Fire in BRD Medical College
Fire in BRD Medical College

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह बीआरडी (BRD) मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल ऑफिस और उससे पार स्थित रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लग गई। आग लगने से हरकत में आए कॉलेज प्रशासन ने अग्निशमन दल को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के आग पर काबू पाया।

फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। बताते हैं कि इस बाद में 4 आलमारियों में रखी कई गोपनीय फाइलें जल गई हैं। इस आग में 70 से ज्यादा गोपनीय फाइलों के जल जाने की संभावना जताई जा रही है। प्राचार्य और उनके सहायक के पास बेहद गोपनीय फाइलें ही होती हैं। ऐसे में इस आग लगने की घटना को संदेह की दृष्टी से भी देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।

अग्निशमन विभाग के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य कार्यालय तथा उससे सटे रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लग गयी, जिससे कई दस्तावेज नष्ट हो गये। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

बता दे कि पिछले साल बीआरडी मेडिकल कालेज उस समय चर्चा में आया था जब अगस्त माह में 72 घंटों के भीतर 63 बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद योगी सरकार की काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव की कमेटी की अनुशंसाओं को स्वीकार करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किया था। इस रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और डॉ. कफील खान सहित 4 लोगों को दोषी ठहराया गया था।

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म पुष्पा सेल्स के संचालकों, प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी समेत सात से ज्यादा कर्मचारियों-डॉक्टरों को इस मामले में नामजद किया। उनके खिलाफ लापरवाही, भ्रष्टाचार और गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है। इस मामले के सभी आरोपी फिलहाल गिरफ्तार हैं।

मौके पर पहुंचे एसपी नार्थ गणेश साहा ने कहा कि मामले की जांच मुख्य अग्नि शमन अधिकारी को जांच सौंपी गई है। वे आग लगने के कारणों और हुए नुकसान की क्षति का आंकलन करेंगे। उन्हें जल्द से जल्द से रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग को बुझाने में सात फायर टेंडर लगाए गए।

एडीएम सिटी करेंगे जांच

जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने बताया कि मेडिकल कालेज प्राचार्य के कक्ष में लगी आग की जांच एडीएम सिटी को सौंपी दी गई है। पूरे मामले की जांच कर जल्द ही उन्हें रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More