लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल (Governor) राम नाईक ने राज्य विधान मण्डल द्वारा पारित 08 विधेयकों को अपनी अनुमति प्रदान कर दी है। राज्यपाल से अनुमति मिले विधेयकों में उत्तर प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र विकास (संशोधन) विधेयक 2017, उत्तर प्रदेश आधार (वित्तीय और अन्य सहायिकियों, प्रसुविधाओं और सेवाओं का लक्ष्यित परिदान) विधेयक 2017, व्यवसाय संघ (उत्तर प्रदेश संशोधन) विधेयक 2017, उत्तर प्रदेश चलचित्र (विनियमन) (संशोधन) विधेयक 2017, उत्तर प्रदेश प्रयागराज मेला प्राधिकरण इलाहाबाद विधेयक 2017, उत्तर प्रदेश आबकारी (संशोधन) विधेयक 2017, उत्तर प्रदेश दण्ड विधि (अपराधों का शमन और विचारणों का उपशमन) (संशोधन) विधेयक 2017 और उत्तर प्रदेश निरसन विधेयक 2017 शामिल हैं।
