Tevar Times
Online Hindi News Portal

ज़हर घोलने वाले नहीं हम विकास का अमृत पिलाने वाले हैं : उप मुख्यमंत्री

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) डॉ. दिनेश शर्मा ने सोमवार को विपक्ष समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा रविवार को भाजपा और भाजपा सरकार पर लगाये गये तमाम आरोपों का एक-एक कर जवाब दिया। डॉ. शर्मा ने कहा कि हम ज़हर घोलने वाले नहीं बल्कि विकास का अमृत पिलाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को 2019 का भय है लेकिन 2019 में होने वाला चुनाव योगी-मोदी सरकार के विकास पर होगा।

We are not the poisoners but the nectar of development: Deputy chief minister
We are not the poisoners but the nectar of development: Deputy chief minister

एनेक्सी के मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ. शर्मा ने विपक्ष के ईवीएम की निष्ठा पर उठाये गये सवालों पर कहा कि 15 साल ईवीएम ठीक रही लेकिन अब जब भाजपा की केन्द्र और प्रदेश दोनों जगहों पर सरकार है तो ईवीएम में खराबी आ गयी है। उन्होंने कहा कि ईवीएम में दोष निकालना जनता-जनार्दन का अपमान है।

विपक्ष द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता पर उठाये गये सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ पहले नम्बर पर तो टिवीट्र पर तीसरे नम्बर पर हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा नोएडा में मेट्रो के उद्घाटन में उन्हें न बुलाये जाने के लगाये गये आरोप पर डॉ. शर्मा ने कहा कि नोएडा में उद्घाटन के दौरान उन्हें बुलाये जाने का कोई औचित्य नहीं। उद्घाटित किये गये कार्यों का दोबारा उद्घाटन किये जाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन नहीं हुआ था बल्कि उसका ट्रायल किया गया था।

नोएडा जाने पर अपशगुन होने के मामले में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की चिन्ता किये बगैर जनता के हित के लिए सीएम योगी नोएडा गये हैं और बारम्बार जायेंगे। हमारे लिए कुछ अपशगुन नहीं है। यह एक मानसिक सोच हो सकती है।

उन्होंने पिछली सरकारों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पिछली सरकारें सरकार चलाने के लिए जादू-टोने का सहारा ले रही थीं। उन्होंने कहा कि सरकार पश्चिमी उ.प्र. का विकास नहीं करना चाहती थी, क्योंकि वहां भाजपा के लोग जीतकर आते थे।

उपमुख्यमंत्री ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग इंवेस्टर समिट से पहले ही निवेश के प्रति दिख रहे उत्साह से डरे हुए हैं। हम लोगों को विशेष पैकेज देंगे। उन्होंने कहाकि वर्ग विशेष की राजनीति करने वाले झूठ बोल रहे हैं जबकि हम अपने संकल्प पत्र की एक-एक लाइन का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब झूठ जानती है।

उन्हांने कहा कि दलितों पर अत्याचार यूपी में दिन प्रतिदिन कम हो रहा है। जीएसटी के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री ने यूपी के व्यापारियों को साधु बताया। उन्हांने कहा कि लोगों के दिमाग में भाजपा छायी है। शर्मा ने कहा कि हमने योजनाओं के लाभ में हिन्दू मुसलमान नहीं देखा है। कहा कि चार पहिया वाहनों से चलने वाले सपा सरकार में समाजवादी पेंशन पा रहे थे। लेकिन अब जांच हो रही है।

विधानसभा के सामने आलू फेंकने के मसले पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी किसान संगठन ने आलू के मसले पर सरकार की नीति का विरोध नहीं किया है। यह तो शरारती तत्वों ने आलू सड़क पर फेंका है, कार्रवाई होगी। हमने आलू नीति बनायी है और क्रियान्वित किया है। उन्होंने कहा कि आप कुछ लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं और हम सबका साथ सबका विकास की।

स्वेटर पर विपक्ष के बाणों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 2,82,000 स्वेटर वितरित किये हैं। बताया कि 100 करोड़ बैग और 300 करोड़ जूते-मोजे और स्वेटर के लिए दिए हैं। इसी तरह हमने यूनीफार्म और किताबों के लिए 123.96 करोड़ रूपए दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More