ज़हर घोलने वाले नहीं हम विकास का अमृत पिलाने वाले हैं : उप मुख्यमंत्री
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) डॉ. दिनेश शर्मा ने सोमवार को विपक्ष समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा रविवार को भाजपा और भाजपा सरकार पर लगाये गये तमाम आरोपों का एक-एक कर जवाब दिया। डॉ. शर्मा ने कहा कि हम ज़हर घोलने वाले नहीं बल्कि विकास का अमृत पिलाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को 2019 का भय है लेकिन 2019 में होने वाला चुनाव योगी-मोदी सरकार के विकास पर होगा।
