मिल ही गया योगी मुस्लिम के मंत्री मोहसिन रजा को विवाह प्रमाण पत्र
लखनऊ। आखिरकार योगी सरकार के इकलौते मुस्लिम मंत्री (Muslim Minister) मोहसिन रजा को अपने निकाह के 16 साल बाद विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र मिल ही गया। सोमवार को प्रदेश के वक्फ व हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा अपनी पत्नी फौजिया सरवर फातिमा के साथ विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र लेने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें एडीएम ट्रांसगोमती व विशेष विवाह अधिकारी अनिल कुमार ने विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र सौंपा।
खास बात यह रही कि सोमवार को विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र लेने कलेक्ट्रेट पहुंचे सीएम योगी के मंत्री रजा केसरिया रंग की शाल में नजर आए।
