पावर प्लाण्टों को कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का अनुरोध
कोल सचिव एवं कोल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव ने की बैठकी
लखनऊ। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में आगामी ग्रीष्म एवं मानसून के दौरान कोयले की कमी की वजह से प्रदेश की विद्युत परियोजनाओं में विद्युत उत्पादन प्रभावित न होने तथा विद्युत आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुसार निरन्तर सुनिश्चित कराने के लिए प्रदेश के पावर प्लाण्टों (Power Plants) को आवश्यकतानुसार कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये।
