Tevar Times
Online Hindi News Portal

मुख्यमंत्री कार्यालय एनेक्सी भवन में लगी आग से मचा हड़कंप

0

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय (Annexy Bhawan) में मंगलवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पांचवें तल पर स्थित आरके बजाज के कक्ष में आग कम्यूटर कक्ष में लगी है।

fire in the annexy bhawan chief minister office
fire in the annexy bhawan chief minister office

आग लगने की सूचन मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। धुआं उठता देख कर्मचारी और अधिकारी भागने लगे।

आनन-फानन में सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने हाइड्रोलिक करें की मदद से आग पर काबू पाया लिया। प्रथम दृष्टया आग लगने की बजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (Annexy Bhawan) में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब पांचवे तल पर आरके बजाज के कक्ष में रखे कम्प्यूटर में आग लग गई।आग लगने से जैसे ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने धुंआ उठते देखा तो हड़कंप मच गया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही धुएं ने आग का रूप ले लिया। जल्द ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सीएम कार्यालय में आग लगने की जानकारी के बाद सचिवालय सुरक्षाकर्मी और हजरतगंज दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने अग्निशमन वाहनों की मदद से करीब आधे घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया। आग लगने से कम्प्यूटर के जलने की बात निकलकर सामने आ रही है।

सूचना के बाद मौके पर मौके पर पहुचे दमकल अधिकारी का कहना है आग लगने की वजह अभी तक शर्ट सर्किट से लगी है। आग कैसे लगी थी यह जांच का विषय है।

आग लगने का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार सरकारी इमारतों में भीषण आग लग चुकी है। कई बार स्वास्थ्य भवन, शक्ति भवन, बापू भवन, जवाहर भवन, सहित कई जगहों पर आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है। फिर भी आग से निपटने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More