Tevar Times
Online Hindi News Portal

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक-युवती का शव, हत्या का शक

0

मथुरा। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के गांव रैपुराजाट के पास दिल्ली-आगरा रेलवे लाइन (Railway Track) पर मगंलवार सुबह युवक-युवती के कटे शव पड़े मिले। दोनों सोमवार रात से अपने घरों से गायब थे।

The boy and girl's body found on railway track, suspected of murder
The boy and girl’s body found on railway track, suspected of murder

पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतका के परिजनों ने युवक के घर वालों पर दोनों की हत्या करने का आरोप लगाया है। उधर वारदात के बाद युवक के परिजन गायब है, उनके घर में ताला लगा है। ठाकुर जाति से संबंध रखने वाले लड़का-लड़की रिश्ते में बुआ-भतीजे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक फरह क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी दिगम्बर सिंह का बेटा विपिन (22) एक इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक फाइनल का छात्र था। वहीं इस गांव की रहने वाली हेमा (16) पुत्री स्व. चरणसिंह नवलकिशोर इंटर कालेज से हाईस्कूल की छात्रा थी। ग्रामीणों की माने तो दोनों ठाकुर जाति से संबंध रखते हैं और रिश्ते में बुआ-भतीजे लगते थे।

बताते हैं कि सोमवार को हेमा के पिता की बरसी थी, कार्यक्रम के बाद शाम को वह घर से गायब हो गई थी। वहीं विपिन भी झर से लापता हो गया था। दोनों के गायब होने के बारे में दोनों के परिजनों ने फरह पुलिस को सूचना दे दी थी, लेकिन उनका पता नहीं चला।

मंगलवार सुबह गांव रैपुराजाट के पास दिल्ली-आगरा रेलवे लाइन पर दोनों के कटे शव पड़े मिले। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं मृतका के जीजा बच्चू सिंह ने लड़के पक्ष पर उन दोनों की हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर डाल इसे खुदकुशी दर्शाने का आरोप लगाया है।

वहीं हेमा के रिश्ते के चाचा ओमप्रकाश का आरोप है कि देर रात तक उनकी लड़का पक्ष से बातचीत होती रही थीं, जिस पर उन्होंने लड़का-लड़की पक्ष के अपने पास सुरक्षित होने की बात कही थी। उधर लड़के के परिजन घर से गायब मिले, उनके घर पर ताला मिला।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य शुक्ला ने बताया कि दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More