यूपी 100 का एक साल बेमिसाल, 47,25,034 घटनाओं में की मदद
बेहतर काम करने वाले नागरिक और पुलिसकर्मी सम्मानित
लखनऊ। वर्तमान समय में ‘यूपी 100‘ के नाम से पहचान बना चुकी ‘Dial 100’ आपातकालीन सेवा का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आज यानि 10 जनवरी 2017 को पहली वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।
