Tevar Times
Online Hindi News Portal

एमवे ने नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड यूपी स्टेट ब्रांच के साथ मनाया लुइ ब्रेल दिवस

0

दिवस लुइ ब्रेल को समर्पित है जिन्होंने दृष्टिहीनों के लिए शिक्षा में बड़ा अहम योगदान दिया

लखनऊ। देश की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग एफएमसीजी कंपनी एमवे (Amway) इंडिया ने लगातार 09वें वर्ष अपने 15 एनजीओ भागीदारों के साथ मिलकर लुइ ब्रेल (Louis Braille) की 209वीं जन्मशती मनाई। इस अवसर पर कंपनी ने कई गतिविधियों का आयोजन किया। लखनऊ में एमवे ने एनएबी यूपी स्टेट ब्रांच के दृष्टिहीन बच्चों के लिए लिखने-पढ़ने और शतरंज खेलने की प्रतियोगता रखी थी।

Amway celebrated with the NAB UP State Branch, Louis Braille Day
Amway celebrated with the NAB UP State Branch, Louis Braille Day

समारोहों के तहत एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें खास नृत्य और गायन प्रदर्शन को शामिल किया गया, जिसके बाद एनएबी यूपी स्टेट ब्रांच के छात्रों द्वारा ब्रेल पाठन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस इवेंट में एमवे (Amway) डायरेक्ट सेलर्स और कर्मचारियों ने बड़ी तादाद में हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेयर संयुक्ता भाटिया जी विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुधीर एस. हलवासिया जी उपस्थित रहें।

एमवे इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उत्तर एवं दक्षिण) जीएस चीमा ने कहा, ‘हम इस विश्वास के साथ दृष्टिहीनों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रहे हैं कि शिक्षा ऐसे भविष्य के लिए अहम है जिसमें शारीरिक सीमाओं से आगे भी अवसर पैदा होते हैं। हमें उम्मीद है कि हमारा नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड यूपी स्टेट के छात्रों को जिंदगी के विभिन्न पड़ाव में उत्कृष्टता हासिल करने और विभिन्न मंचों पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित करेगा।’

एनएबी यूपी स्टेट ब्रांच की महासचिव शशि प्रभा ने एमवे का धन्यवाद करते हुए कहा कि एमवे ने उनके बच्चो को कई अवसरो प्रदान किये है और जीवन में आगे बढतें रहने की प्रेरणा भी दी हैं। आज एमवे की वजह से वे अपने बच्चों को बहुत सारी सुविधा मुहिया कराने के काबिल बनें।

लुइ ब्रेल (Louis Braille) ने दृष्टिहीन लोगों को पढने और लिखने में सक्षम बनाने के लिए ब्रेल प्रणाली का आविष्कार किया था। वर्ल्ड ब्रेल डे हर साल 4 जनवरी को मनाया जाता है, जो लुइ ब्रेल का जन्मदिन है। वर्ल्ड ब्रेल डे दृष्टिहीनों को सामान्य व्यक्ति की तरह पढने और लिखने में सक्षम बनाकर समाज की मुख्यधारा में जोड़े रखने के लिए दृष्टिहीनों की मदद करने में लुइ ब्रेल के योगदान के तौर पर मनाया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More