एमवे ने नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड यूपी स्टेट ब्रांच के साथ मनाया लुइ ब्रेल दिवस
दिवस लुइ ब्रेल को समर्पित है जिन्होंने दृष्टिहीनों के लिए शिक्षा में बड़ा अहम योगदान दिया
लखनऊ। देश की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग एफएमसीजी कंपनी एमवे (Amway) इंडिया ने लगातार 09वें वर्ष अपने 15 एनजीओ भागीदारों के साथ मिलकर लुइ ब्रेल (Louis Braille) की 209वीं जन्मशती मनाई। इस अवसर पर कंपनी ने कई गतिविधियों का आयोजन किया। लखनऊ में एमवे ने एनएबी यूपी स्टेट ब्रांच के दृष्टिहीन बच्चों के लिए लिखने-पढ़ने और शतरंज खेलने की प्रतियोगता रखी थी।
