Tevar Times
Online Hindi News Portal

शोध में सिद्धांत का महत्व अधिक: वैज्ञानिक डा0 धवन

0

विज्ञान को जानने के लिये सिद्धांत को समझना जरूरी

लखनऊ। प्रमुख वैज्ञानिक (Scientist) एवं सीडीआरआई के निदेशक डा0 आलोक धवन ने कहा है कि शोध में सिद्धान्त का बहुत अधिक महत्व है, क्योंकि शोध करते समय सिद्धांत को समझना जरूरी है क्योंकि जब हम किसी भी सिद्धांत को नहीं समझेगें तो विज्ञान को नहीं समझेंगे।

The importance of theory in research is more: Scientist Dr. Alok Dhawan
The importance of theory in research is more: Scientist Dr. Alok Dhawan

श्री धवन यहां आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड रिसर्च में आयोजित शोध एवं विकास विषय पर आयोजित सेमिनार को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले सेमिनार का शुभारम्भ डा0 धवन के साथ कालेज के चौयरमैन श्री के.जी.सिंह व कालेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

इस सेमिनार में छात्रों को संबोधित करते हुए वैज्ञानिक डा.धवन ने कहा कि किसी भी चीज को जानने के लिए शोध बहुत आवश्यक है और शोध हम उन्हीं चीजों पर करते हैं जो हमारे आस-पास ही हैं।

उन्होंने छात्रों को समझाते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति शोध के मामले में छोटा या बड़ा नहीं होता एक उदाहरण बताते हुए उन्होंने बच्चों को बताया कि गुजरात में बीएससी के ऐसे बच्चों को देखा है जो कि विज्ञान में अच्छा ज्ञान रखते हैं।

उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत शोध हम अपने ही आस-पास की चीजों पर करते हैं। जिनको हम जानते तो हैं वह वास्तविक विज्ञान के रूप में उनका क्या प्रयोग है इसकी ही जानकारी के लिए शोध आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि शोध के लिए हमें अपना नजरिया बदलना होता है।

आज के दौर में शोध के बिना कोई विज्ञान की शिक्षा देने वाला संस्थान अधूरा ही है। आज के दौर में हम कम्प्यूटर पर आधारित हो गये हैं पर आज भी शोध पुरानी ही चीजों पर हो रहा है। इसलिए शोध के लिए जरूरी है कि हम अपने दिमाग का प्रयोग करें कि ऐसा क्यों हो रहा है तभी उस शोध के निष्कर्ष पर पहुंच पायेंगे।

उन्होंने एक नयी बात बताते हुए कहा कि कला भी एक विज्ञान है जिस पर बहुत कम लोग ही ध्यान देते हैं उदाहरण के तौर पर हमारे घर का खाना जो रोज अच्छे स्वाद वाला ही बनता है इस कला में भी एक विज्ञान ही छिपा है। जिसे समझने की जरूरत है।

शोध करते समय हमें किसी भी सिद्धांत को समझना बहुत आवश्यक है क्योंकि जब हम किसी भी सिद्धांत को नहीं समझेंगे तो उनके विज्ञान को नहीं समझेंगे। इसलिए शोध में सिद्धांत का बहुत अधिक महत्व है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More