Tevar Times
Online Hindi News Portal

रिजवी के निराधार करार बयान बर्दाश्त नहीं, गिरफ्तारी हो: मौलाना जव्वाद

0

लखनऊ। मदरसों को आतंकवाद से जोड़ने सम्बन्धी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) के बयान को निराधार करार उलेमाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग की। देश के तमाम ओलेमाओं ने संयुक्त रूप से वसीम रिजवी के बयान की निंदा की और कहा कि वसीम रिजवी अपने हितों को हासिल करने और गिरफ्तारी से बचने के लिए ऐसे निराधार और भड़काऊ बयान दे रहे है। ऐसे बयानों को समुदाय बर्दाश्त नहीं करेगा।

Do not tolerate Wasim Rizvi's unshaken contract statement: Kalbe Jawad
Do not tolerate Wasim Rizvi’s unshaken contract statement: Kalbe Jawad

उलेमाओं की ओर से सम्बन्ध में शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने कहा कि वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) अपने पद का दुरुपयोग कर रहा है और ऐसे बयान दे रहा है जिससे देश का माहौल खराब हो सकता है इसलिए उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि वसीम रिजवी के निराधार आरोपों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उसे गिरफ्तार किया जाये।

मौलाना ने प्रदेश सरकार से सवाल किया कि आखिर सरकार द्वारा वसीम रिजवी को छूट दिए जाने का कारण किया है? अभी तक उसके खिलाफ सीबीआई जांच नहीं कराई गई और न पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल की जा रही है। जबकि उसका अपराध और भ्रष्टाचार साबित हो चुका हैं।

मौलाना ने कहा कि रिजवी के ऐसे बयानों से देश और प्रदेश में दंगों की स्थिति पैदा हो सकती है इसलिए वसीम रिजवी को गिरफतार किया जाये। मौलाना ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वसीम रिजवी के खिलाफ कडी कार्यवाही नहीं करते हैं तो हम लखनऊ से दिल्ली तक विरोध करने पर मजबूर होंगे।

उन्होंने कहा कि 5 साल के लिए मदरसे पूर्व मंत्री आजम खान के अन्डर में रहे हैं, जिसका मतलब है कि आजम खान के समय से आतंकवादी बनाये जा रहे हैं। चेयरमैन रिजवी भी पांच साल तक चुप रहे, इसका मतलब ये हुआ के वह भी आतंकवादी बनाने के अपराध में शामिल हैं।

शिया धर्मगुरु ने समुदाय के लोगों और शिया मदरसों के जिम्मेदारों की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किये और कहा कि वह इस मामले पर कियों चुप्प हैं और उसके हर बयान पर चुप कियों रहते है, उसने मदरसों को निशाना बनाया है और उन पर आतंकवादी बनाने का आरोप लगाया है। इसलिए शिया मदरसों के जिम्मेदार उसके खिलाफ कार्रवाई की मॉग करें।

यह भी पढ़े:-एनआरएचएम घोटाले के आरोपी डा. पवन श्रीवास्तव ने की खुदकुशी

वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) के बयान की निंदा और उन पर सख्त कार्यवाही की मांग मुंबई से मौलाना हुसैन मेहदी हुसैनी, दिल्ली से मौलाना मोहसिन तकवी इमामे जुमा शिया जामा मस्जिद कश्मीरी गेट,मौलाना जलाल हैदर नकवी, मौलाना आबिद अब्बास इमामे जुमा, मौलाना नईम अब्बास आब्दी नोगानवां, मौलाना सफदर हुसैन जौनपुर, मौलाना मोहम्मद रजा गरवी गुजरात, मौलाना करामत हुसैन जाफरी मुंबई, मौलाना मीर अजहर अली बेंगलुरू, मौलाना तकी आगा हैदराबाद, मौलाना गुलाम मुहम्मद मेहदी खान चेन्नई, मौलाना रजा हुसैन, मौलाना तसनीम मेहदी, मौलाना रजा हैदर, लखनऊ और अन्य ओलमा ने की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More