उ.प्र. इन्वेस्टर्स समिट के आगन्तुक करेंगे लखनऊ के पर्यटक स्थलों का भ्रमण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय (Anup Chandra Pandey) इन दिनों उ.प्र. इन्वेस्टर्स समिट 2018 के आयोजन की तैयारी में पूरी तरह से जुटे हैं। खास बात यह है कि समिट में आने वाले सभी आगन्तुकों को आकृषित करने के लिए सरकार ने तमाम अन्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ उनके लखनऊ के दर्शनीय स्थलों एवं पर्यटक स्थलों का भ्रमण करने की व्यवस्था भी की है।
