Tevar Times
Online Hindi News Portal

उ.प्र. इन्वेस्टर्स समिट के आगन्तुक करेंगे लखनऊ के पर्यटक स्थलों का भ्रमण

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय (Anup Chandra Pandey) इन दिनों उ.प्र. इन्वेस्टर्स समिट 2018 के आयोजन की तैयारी में पूरी तरह से जुटे हैं। खास बात यह है कि समिट में आने वाले सभी आगन्तुकों को आकृषित करने के लिए सरकार ने तमाम अन्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ उनके लखनऊ के दर्शनीय स्थलों एवं पर्यटक स्थलों का भ्रमण करने की व्यवस्था भी की है।

UP Visitors to the Investor's Summit Tour of Tourist Destinations in Lucknow: Anup Chandra Pandey
UP Visitors to the Investor’s Summit Tour of Tourist Destinations in Lucknow: Anup Chandra Pandey

श्री पाण्डेय ने उ.प्र. इन्वेस्टर्स समिट 2018 के आयोजन से जुड़ी सभी समितियां को निदेर्शित किया है कि उन्हें सौपे गये कार्यो को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाये। उन्होंने कहा है कि इस आयोजन से राज्य सरकार की साख जुड़ी है, अतः समिट के पूर्व सभी तैयारियां चाक चौबन्द की जाये। साथ ही लखनऊ की ब्रान्डिंग निर्धारित थीम मोड पर करते हुये उत्कृष्ट साज सज्जा करायी जाये।

बता दें कि आगामी 21-22 फरवरी को लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में उ.प्र. इन्वेस्टर्स समिट 2018 का आयोजन होना है।

श्री पाण्डेय ने आईपीएन को बताया कि उन्होंने कार्यकारी समितियों को निर्देश दिये हैं कि समिट में आने वाले अति विशिष्ट महानुभावों को प्रशिक्षित एस्कार्ट आफिसर के साथ-साथ उनके प्रवास, परिवहन तथा सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये।

उन्होंने कहा कि आगन्तुकों के लिए लखनऊ के दर्शनीय स्थलों एवं पर्यटक स्थलों की भ्रमण की व्यवस्था करायी जाये तथा शहर की सफाई एवं सौन्दर्यीकरण किया जाये।

श्री पाण्डेय ने बताया कि दो दिवसीय समिट के दौरान आयोजित होने वाले सभी 23 सत्रों के लिये, वक्ताआें के नाम तय कर लिये जाये। पार्टनर कन्ट्रीज के इच्छुक निवेशकों के लिये सत्र आयोजन हेतु सीआईआई द्वारा कार्यवाही की जाये।

उन्होंने बताया कि समिट के दौरान आयोजित होने वाले सत्रों के लिये विशेषज्ञों का चयन कर लिया जाये तथा प्रतिभागियों की सूची को तत्काल अन्तिम रूप दिया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन विभागों से पॉलिसी नहीं प्राप्त हुयी है, उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाये।

इसके अतिरिक्त नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के सीईओ तथा यूपी एसआईडीसी के प्रबन्ध निदेशक की बैठक आयोजित कर उनसे निवेश पर चर्चा की जाये।

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने कहा कि वेबसाइट के द्वारा आगन्तुकों के पंजीकरण की जानकारी कर एवं आमंत्रियों हेतु ठहरने की व्यवस्था पोर्टल के माध्यम से की जाये।

यह भी पढ़े:- मानवता के हिसाब से ठीक नहीं गोरखपुर महोत्सव : राजबब्बर

उन्होंने निर्देश दिये कि समिट के दौरान मुम्बई तथा दिल्ली से आने वाली उड़ानों की जानकारी प्राप्त करने की दिशा में अग्रिम कार्यवाही की जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More