Tevar Times
Online Hindi News Portal

युवाओं को बनाना होगा आजादी के दीवानों के सपनों का भारत : मोदी

0

युवाओ ने अपनी उर्जा, तेवर और अभियान से समाज के सामने प्रस्तुत किया एक नया आदर्श : योगी

नोएडा-गौतमबुद्ध नगर। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुक्रवार को शुभारम्भ हो गया। जहां समारोह में मौजूद तकरीबन 5000 युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संम्बोधित किया। वहीं विवि पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन से युवाओं को ऊर्जा से भर दिया।

youth will make dreams of independence: Narendra Modi
youth will make dreams of independence: Narendra Modi

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडयो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि इस बार महोत्सव कि थीम ’संकल्प से सिद्धि’ रखा गया है। इस लिए आज मैं संकल्प से सिद्धि पर युवाओं से बात करूंगा। उन्होंने कहा कि देश का युवा ही भविष्य तय करता है। आज जो आप संकल्प लेंगे वहीं सिद्धि होगा।

पीएम ने कहा कि 2022 में हमारा देश अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा करेगा। हम स्वतंत्रता के आन्दोलन में हिस्सा नहीं ले पाए, क्योंकि उस समय हम पैदा नहीं हुए थे। इसलिए हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि, जिस भारत का सपना उस समय आजादी के दीवानों ने देखा था, उस भारत को हम बनाएं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत का नागरिक जहां भी जाता है वह अपना और देश का नाम रोशन करता है। उन्होंने कहा कि वह अपने काम का लोहा मनवाता है। प्रधानमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि खेल को वे अपने जीवन का हिस्सा बना लें। पीएम ने कहा कि यूपी की कमान युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में है। चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी भी कम खिलाड़ी नहीं हैं। ट्विटर के खेल में योगी ने अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को पछाड़ा है।

उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए सरकार के पास कई योजनायें हैं। 10 करोड़ का लोन मंजूर किया गया है। पीएम मुद्रा कोष के तहत लोन दिया गया है। पीएम ने कहा कि देश के नौजवानों पर मुझे, सरकार और देश की सवा करोड़ जनता का भरोसा है के आप जो ठान लोगो उसे पूरा करोगे। आपको देश की सवा सौ करोड़ की जनता के सपने पूरे करने होंगे।

वहीं समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये 22वां युवा महोत्सव है और मैं देख रहा हूं कि इसमें लगभग आधी से अधिक संख्या हमारी बलिकाओं, बेटियों और बहनों की है। यह उभरते हुए भारत की तस्वीर है, जो महिला सशक्तीकरण के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के ’संकल्प से सिद्धि’ मंत्र की ओर हम सबको प्रेरित कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More