सेना ने दी एएमसी केन्द्र के सेनानायक ले.जन. राजवीर को भावभीनी विदाई
लखनऊ। लखनऊ छावनी सेना चिकित्सा कोर (AMC) केन्द्र एवं कॉलेज के सेनानायक एवं एएमसी अभिलेख प्रमुख तथा सेना चिकित्सा कोर के कर्नल कमांडेंट ले जनरल राजवीर सिंह को सेन्टर के सैन्यधिकारियों एवं अन्य रैंकों के सैन्यकर्मियों द्वारा शनिवार को भावभीनी विदाई दी गई।

ले. जन. सिंह का स्थानांतरण वायु सेना मुख्यालय नई दिल्ली के लिए हुआ है जहॉं वह वायु सेना चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगें।
इस अवसर पर शुक्रवार को ले. जन. सिंह को एएमसी (AMC) स्टेडियम में ‘सम्मान गारद’ प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कोर के ओपन एयर ऑडिटोरियम में आयोजित एक विशेष सैनिक सम्मेलन में ले. जन. राजवीर सिंह ने सेन्टर के सैन्यधिकारियों, जूनियर कमीशन्ड अधिकारियों, अन्य रैंकों के जवानों एवं रंगरूटों को संबोधित किया।
