लिरिक्स अकादमी ऑफ म्यूजिक का वार्षिकोत्सव म्यूजीकोस्तव-2018 का आयोजन हुआ
कार्यक्रम में प्रसिद्ध भरतनाट्यम कलाकार पदम् भूषण गुरु डॉ0 सरोजा बैद्यनाथन को भारतीय नृत्यशैली को दिए गये उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए लिरिक्स अकादमी म्यूजिक (Lyrics Academy of Musics) सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चो-बड़ो समेत लगभग 600 प्रतिभागी शामिल हुए।
