कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पिछले छह वर्षों से बंद पड़ी पडरौना चीनी मिल (Padrauna Sugar Mill) का ताला खुलने का समय अब करीब आ चुका है। शुक्रवार को 25वीं बार नीलामी में शामिल चार कंपनियों में लखनऊ की शोभित शुगर एंड पावर डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड ने दूसरी बार भी सर्वाधिक बोली लगाकर तहसील प्रशासन का फैसला अपने हक में करा लिया।
