उप्र : यूपी के इस बाबा की “समाधि“ पर गहराया विवाद आखिर सुलझा गया
भदोही। उत्तर प्रदेश अनुदान विहीन संस्कृत विद्यालय विकास समिति उत्तर प्रदेश के संरक्षक और संकट मोचन संस्कृत महाविद्यालय सुरियावा के प्रबंधक स्वामी राघवेन्द्रानंद सरस्वती उर्फ लाल बाबा (Laal Baba) 72 का शनिवार की देर रात बीएचयू वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन दिन पूर्व उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।
