भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव से गई सपा प्रमुख की कुर्सी, नहीं मिला एक भी मत
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले में सोमवार का दिन भदोही ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता बालविद्या उर्फ विकास यादव के लिए शुभ नहीं रहा। मकर संक्राति के दिन बीडीसी सदस्य एवं भाजपा की प्रियंका सिंह पत्नी प्रशांत सिंह की तरफ़ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में विकास की कुर्सी चली गई। विश्वास मत में जहाँ प्रियंका को 147 में 98 मत हासिल हुए वहीं विकास को शून्य मत मिले। एक क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौत से एक सीट खाली है।
