सामने आए प्रवीण तोगड़िया, कहा- मेरे एनकाउंटर की हो रही है साजिश
नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (Praveen Togadia) मंगलवार को मीडिया के सामने भावुक हो गए। 11 घंटे तक लापता रहने के बाद बेहोशी की हालत में मिले। उन्होंने स्वीकार किया कि राजस्थान पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद ही अपने आप को गायब किया था। इसके साथ ही तोगड़िया ने आरोप लगाया कि उनका एनकाउंटर करने की साजिश रची जा रही है।
उन्होंने कहा कि वह डरे नहीं है, बल्कि उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है। हालांकि उनका इशारा किस तरफ है, इसको लेकर उन्होंने कुछ स्पष्ट तौर पर कहा नहीं। हालांकि यह जरूर कहा कि वक्त आने पर सबूतों के साथ वह एक बार फिर मीडिया के सामने आएंगे।
गौरतलब है कि लापता होने के करीब 11 घंटे बाद तोगड़िया सोमवार देर रात अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में बेहोश हालत में मिले थे। उन्हें तुरंत स्थानीय चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया। तोगडि़या का इस हालत में मिलना चौंकाने वाला है। उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा हासिल है।
पुलिस से बचने के लिए रची खुद ही गायब होने की साजिश
