बंधक बनाकर बच्चों से साफ करवाए जा रहे थे जूठे बर्तन
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आप चाय की दुकान और होटलों में नौनिहालों को जूठे बर्तन और चाय के गिलास धोते देखते होंगे। इन बच्चों के हाथ की चाय पीकर लोग अपनी जिम्मेदारी भूल नजरें फेरकर चले जाते हैं। जिन हाथों में कलम और किताब होनी चाहिए वो बच्चे लोगों की जूठन साफ कर रहे हैं। इन बच्चों के घरवाले भी चंद पैसों के लालच में मासूमों से काम करवा रहे हैं।
