मेडिकल आफीसर्स बेसिक कोर्स के समापन पर रस्मी परेड आयोजित
लखनऊ। भारतीय सेना में सेवारत सेना चिकित्सा कोर के चिकित्सकों के लिए आयोजित मेडिकल आफीसर्स बेसिक कोर्स (MOBC)-218 पूरा होने पर यहॉ लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कॉलेज के अधिकारी प्रशिक्षण कॉलेज (OTC) में एक भव्य ‘रस्मी-परेड’ आयोजित की गई।
