Tevar Times
Online Hindi News Portal

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे‘‘ वाली कहावत चरितार्थ कर रही भाजपा: राजेन्द्र चौधरी

0

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी (Rajendra Chaudhary) ने कहा कि भाजपा सरकार और इसके नेता इन दिनों ‘‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे‘‘ वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं। अपनी गलतियां और बदनामी छुपाने के लिए वे समाजवादी पार्टी पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। इस तरह के दुष्प्रचार में भाजपा से हिटलर का कुप्रचारक गोयबेल्स भी पीछे हो गया है।

Rajendra Chaudhary attacks bjp government over law and order issue
Rajendra Chaudhary attacks bjp government over law and order issue

भाजपा को अब अपनी हर नाकामी के पीछे समाजवादी पार्टी की साजिश नजर आती है। लेकिन उनके ये चालें जनता में बेनकाब हो चली हैं और इसीलिए दिन प्रतिदिन भाजपा अलोकप्रिय बनती जा रही है। सच्चाई यह है कि भाजपा अखिलेश यादव के कामों से डरी हुई है।

राजेन्द्र चौधरी (Rajendra Chaudhary) ने कहा कि समाजवादी सरकार के समय हुए कामों की वह बराबरी नहीं कर पा रही है। किसी तरह अखिलेश जी के कामों को ही अपना बताकर और उद्घाटन का उद्घाटन कर वह अपनी लाज बचा रही है। जनता में भाजपा की हंसी उड़ रही है। इसलिए खिसियाहट में भाजपा के नेता समाजवादी सरकार के विकास कार्यों पर पर्दा डालने की साजिशों में लगे हैं।

भाजपा सरकार अपराधों की रोकथाम में शत प्रतिशत विफल साबित हुई है। राजधानी के निकटवर्ती जनपद बाराबंकी में जहरीली शराब पीकर 15 लोगों की मौत हो गई। 10 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। गंभीर स्थिति में 4 व्यक्ति अस्पतालों में भर्ती है। भाजपा सरकार मामले को दबाने में लग गए हैं।

राज्य सरकार अवैध कार्यों को छुपाने-ढंकने में ही अपना कौशल दिखा रही हैं। जहरीली शराब का अवैध कारोबार भाजपा राज की देन है। सरकार में थोड़ी-बहुत संवेदना भी होती तो मृतकों के पीड़ित परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता की जानी चाहिए थी। मदद करना तो दूर एक हफ्ते बाद भी उन पीड़ित परिजनों से सतादल का कोई भी प्रतिनिधि तक नहीं मिला।

भाजपा कार्यकर्ताओं से राशन कोटेदार तक सभी डरे सहमें हैं। किसान, नौजवान बदहाल हैं। भाजपा नेतृत्व में इनकी सुनवाई नहीं हो रही है। फलतः चारों तरफ लूट खसोट और अफरा तफरी मची है।

अखिलेश जी ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनाकर यात्रा सुगम की तो भाजपा सरकार ने उस रास्ते पर चलने वाले साधारण दुपहिया वाहनों से भी टोलटैक्स के नाम पर वसूली करने का फरमान जारी कर दिया है। अब इस सड़क पर चलना दुष्कर और मंहगा हो जायेगा।

भाजपा अपनी अकर्मण्यता छुपाने के लिए ही अनावश्यक और निरर्थक बयानबाजी करके अपना बचा खुचा समय बर्बाद कर रही हैं। केंद्र में सरकार को चार साल हो गए हैं और राज्य में 10 महीने से भाजपा सरकार है लेकिन वे अब तक अपना एक भी जनहित का काम नहीं गिना सकते हैं। विकास के बजाय रंगरोगन से छवि चमकाने की कोशिश कभी सफल नहीं हो सकती है।

अखिलेश यादव ने कहा है कि छवि चमकाने के लिए सरकारों को विकास कार्यों को करना चाहिए। पर भाजपा ने तो कसम खा रखी है कि वह अपने इस संकल्प से टस से मस नहीं हो सकती है कि विकास के रास्ते पर एक कदम भी चलना नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More