हज हाऊस को भगवा रंगवाने पर आरपी सिंह सचिव पद से हटाए गए
लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के कार्यालय की बाहरी दीवार के भगवा रंग रंगवाने के मामले में हज कमेटी के सचिव आर पी सिंह (RP Singh) पर गाज गिरी है। उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है। वहीं उसके स्थान पर सहायक निदेशक विनीत श्रीवास्तव को हज समिति का नया सचिव बनाया गया है।
