राजकीय वाहन चालक महासंघ का राजधानी में शान्ति मार्च कल
लखनऊ। आल इण्डिया गवर्नमेन्ट ड्राइवर फेडरेशन के आहवान पर उत्तर प्रदेश राजकीय वाहन चालक महासंघ (State Driver Federation) ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को शामिल करते हुए 18 जनवरी को राजधानी में शान्ति मार्च करेगा।
