पुलिस अभ्यर्थियों ने सीएम योगी से की भर्ती में हस्तक्षेप की मांग
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आज भारी संख्या में पुलिस अभ्यार्थियों (Police Candidates) ने पहुँच कर अपना आक्रोश जाहिर किया, साल 2015 और 2016 में निकली सिपाहियों की भर्ती के बाद अब तक परिणाम ना घोषित होने के लेकर सूबे के कई जिलों से सैकड़ो की तादात में पुलिस अभ्यथी चारबाग रेलवे स्टेशन पहुँचे।

यहां से पुलिस अभ्यर्थियों ने पैदल कूच कर विधानसभा का घेराव किया इसके बाद उन्हें हुसैनगंज और हजरतगंज की पुलिस ने लक्ष्मण मेला मैदान भेज दिया। यहां हजारों की संख्या में पुलिस अभ्यर्थी प्रदर्शनकर सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं। प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प भी होती दिखी। पुलिस अभ्यार्थी सोमनाथ चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार में भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर 34 हजार 716 सिपाहियों की भर्ती मामले में आज तक परिणाम घोषित नहीं हुआ।
जिसके बाद कई अभ्यार्थियों के भविष्य अंधेरे में है। जिसको लेकर हजारों की संख्या में पुलिस अभ्यार्थी लखनऊ पहुँच कर अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस महकमा भी स्थिति को काबू करने में लगा है।
आपको बता दे कि 29 दिसंबर 2015 में भर्ती बोर्ड ने 28916 पुरुष और 5800 महिला सिपाहियों की भर्ती का ऑनलाइन आवेदन डाला था। जिसके बाद 34 हजार 716 महिला और पुरुष सिपाहियों ने यूपी पुलिस और पीएसी के लिए चयन हुआ था। लेकिन आज तक उसका परिणाम घोषित नहीं हुआ।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कुछ लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ भर्ती प्रक्रिया को लेकर इलाहबाद हाईकोर्ट में याचिका डाली थी। जिसके बाद 27 मई 2016 में हाईकोर्ट ने उस पर रोक लगा दी और सरकार की तरफ से सफल प्रयास ना होने पर अभी तक उनका सिपाही भर्ती का परिणाम घोषित नहीं हुआ है।