Tevar Times
Online Hindi News Portal

नवनिर्मित अग्निशमन केन्द्र की दुर्दशा देख डीएम नाराज

0

सड़क मरम्मत कार्य, अग्निशमन केन्द्र आदि स्थानों को डीएम ने किया निरीक्षण

मैनपुरी। जिलाधिकारी प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) ने तहसील किशनी के दूर-दराज ग्रामीण अंचलों में ग्रामीण सड़कों पर कराये गये विशेष मरम्मत के कार्य का स्थल पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने 45.97 लाख की लागत से किशनी, रामनगर मार्ग से रठेह-सिंहपुर मार्ग पर 5.8 किलोमीटर के कार्य का मौके पर जाकर जायजा लिया।

DM Pradeep Kumar angry over the bad situation of newly built roads
DM Pradeep Kumar angry over the bad situation of newly built roads

उन्होंने मौके पर कार्य की गुणवत्ता ठीक पाई, सड़क के दोनों और पटरी पर अभी मिट्टी का कार्य नहीं किया गया है, जिसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर कराये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था के अभियन्ता को दिये।

उन्होंने 11.32 लाख की लागत से किशनी, रामनगर से पहाड़पुर मार्ग पर कराये गये विशेष मरम्मत के कार्य का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी श्री कुमार ने किशनी में निर्मित अग्निशमन केन्द्र की भी मौके पर जाकर स्थिति देखी, इस भवन में 51.16 लाख की लागत से अनावासीय एवं 54.24 लाख से आवासीय भवन का निर्माण होना था, अवमुक्त 105.40 लाख रु0 की धनराशि तो भवन के निर्माण में लगा दी गई, परन्तु लगभग 10 साल व्यतीत होने के बाद आज भी भवन अधूरा है। न तो आवासीय और न ही अनावासीय भवन का कार्य पूर्ण है, कार्यों में मानकों की अनदेखी की गई है। ऊसर भूमि होने के बावजूद साल्ट पीटर ट्रीटमेंट नहीं कराया गया।

उन्होंने मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता से जानकारी करने पर पाया कि इस हेतु 146 लाख का रिवाईज एस्टीमेट भेजा गया है, जो अभी शासन स्तर पर लंबित है।

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय कत्तरा का निरीक्षण किया। तो भवन में व्याप्त गन्दगी, शौंचालय में पानी की व्यवस्था न होने, जल निकासी का उचित प्रबंध न होने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रिंकी को चेतावनी देते हुये सफाई कर्मी अहिवरन सिंह का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने विद्यालय के टूटे गेट को तत्काल मरम्मत कराये जाने के भी आदेश दिये। विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र की गुणवत्ता पर वह संतुष्ट दिखे। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More