ऋण अदायगी को लेकर पूर्व मंत्री की कोठी व दुकानें सीज
फतेहपुर। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर बैंक आफ बड़ौदा की वसूली प्रबन्धन शाखा इलाहाबाद की टीम ने भारी पुलिस बल व राजस्व कर्मियों के साथ पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल (Ayodhya Prasad Pal) की सिविल लाइन स्थित कोठी, आवासीय परिसरों, कोठी के बाहर स्थित दुकानों व मंगलम मैरिज हाल पर तालाबंदी करके सीज कर दिया है।
