Tevar Times
Online Hindi News Portal

ऋण अदायगी को लेकर पूर्व मंत्री की कोठी व दुकानें सीज

0

फतेहपुर। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर बैंक आफ बड़ौदा की वसूली प्रबन्धन शाखा इलाहाबाद की टीम ने भारी पुलिस बल व राजस्व कर्मियों के साथ पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल (Ayodhya Prasad Pal) की सिविल लाइन स्थित कोठी, आवासीय परिसरों, कोठी के बाहर स्थित दुकानों व मंगलम मैरिज हाल पर तालाबंदी करके सीज कर दिया है।

former minister ayodhya prasad pal house seized
former minister ayodhya prasad pal house seized

बैंक अधिकारियों का कहना है कि रकम की अदायगी न होने पर सीज की गयी सम्पत्ति को आगे चलकर नीलाम भी कर दिया जायेगा।

मालूम रहे कि पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल वर्ष 1996 से वर्ष 2012 तक लगातार बहुजन समाज पार्टी से पहले हस्वा और अब अयाह-शाह विधानसभा से विधायक के साथ-साथ बसपा सरकार में मंत्री भी रहे हैं।

पूर्व मंत्री ने बैंक आफ बड़ौदा से भारी-भरकम ऋण ले रखा था। जिसकी अदायगी न होने पर बैंक प्रबन्ध तंत्र ने जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में वाद योजित किया था।

इस पर जिलाधिकारी ने 19 दिसम्बर को सम्पत्ति सीज करने का आदेश पारित किया था। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर बैंक आफ बड़ौदा की वसूली प्रबन्धन शाखा इलाहाबाद की टीम ने श्री पाल की सिविल लाइन स्थित कोठी, मैरिज हाल व कोठी के बाहर स्थित सभी दुकानों को खाली कराते हुए ताला डालकर सीज कर दिया है।

बैंक अधिकारियों ने बताया कि पूर्व मंत्री ने बैंक आफ बड़ौदा शाखा से वर्ष 2009 में गृह ऋण के लिए एक करोड़ पन्द्रह लाख रूपये लिये थे। पूर्व मंत्री पर 6973138 रूपये की बकायेदारी थी। जिसके चलते आवास व निर्मित दुकानों को सीज कर लिया गया है।

व्यापारियों ने काटा हंगामा

बैंक आफ बड़ौदा की लाखों की बकायदारी की वजह से जहां पूर्व मंत्री के मैरिज लॉन पर बैंक अधिकारियों ने सीज की कार्रवाई की। वहीं मैरिज लान से लगी सड़क पर एक दर्जन दुकानों को भी सीज कर दिया गया। किराए की दुकाने लिए हुए दुकानदारों ने दुकानें सीज होने का विरोध करते हुए हंगामा करना शुरु कर दिया।

जिसके बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन महरोत्रा ने मौके पर पहुंच विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। उधर कार्रवाई से नाराज व्यापरियों ने सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी शुरु कर दी। व्यापारियों का कहना रहा कि उनकी दुकानों को सीज किया जाना अनुचित है। कहा कि अगर दुकानों पर ताला पड़ गया तो वह भुखमरी की कगार पर पहुॅच जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More