मुठभेड़ में बच्चे की मौत, दो एसआई समेत चार निलम्बित
लखनऊ/मथुरा। जनपद के थाना हाईवे क्षेत्र स्थित मोहनपुर गांव के पास बदमाशों के होने की सूचना पर पहुंची पुलिस की मुठभेड़ में एक आठ साल के मासूम बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई। बच्चे की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने बच्चे के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। वहीं इस मामले में आईजी ने प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुए दो एसआई (SI) समेत चार पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है। इस बात की पुष्टी प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार ने भी की है।
बता दे कि थाना हाईवे क्षेत्र स्थित मोहनपुर गांव के पास मोहनपुर-नवादा रोड पर बदमाशों के होने की सूचना पर बुधवार देर शाम पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों ओर से हो रही फायरिंग के दौरान खेतों की ओर से आ रहे माधव (8) पुत्र अमरनाथ निवासी मोहनपुर (अड़ूकी) के सिर में गोली आ लगी।
घायलावस्था में बालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों पर पुलिस पर बच्चे को रास्ते में छोड़ कर भागने का आरोप लगाया। लोगों का आरोप है कि पुलिस में जुआ खेलने वालों पर गोली चलाई। वहीं पुलिस का कहना है कि गैस लूटकांड में शामिल आरोपी के होने की सूचना पर पुलिस गांव में गयी थी। बच्चे का गुरुवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया।
