Tevar Times
Online Hindi News Portal

मुठभेड़ में बच्चे की मौत, दो एसआई समेत चार निलम्बित

0

लखनऊ/मथुरा। जनपद के थाना हाईवे क्षेत्र स्थित मोहनपुर गांव के पास बदमाशों के होने की सूचना पर पहुंची पुलिस की मुठभेड़ में एक आठ साल के मासूम बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई। बच्चे की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

Four suspended, including two SI on death of child in Crossfire
Four suspended, including two SI on death of child in Crossfire

उन्होंने बच्चे के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। वहीं इस मामले में आईजी ने प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुए दो एसआई (SI) समेत चार पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है। इस बात की पुष्टी प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार ने भी की है।

बता दे कि थाना हाईवे क्षेत्र स्थित मोहनपुर गांव के पास मोहनपुर-नवादा रोड पर बदमाशों के होने की सूचना पर बुधवार देर शाम पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों ओर से हो रही फायरिंग के दौरान खेतों की ओर से आ रहे माधव (8) पुत्र अमरनाथ निवासी मोहनपुर (अड़ूकी) के सिर में गोली आ लगी।

घायलावस्था में बालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों पर पुलिस पर बच्चे को रास्ते में छोड़ कर भागने का आरोप लगाया। लोगों का आरोप है कि पुलिस में जुआ खेलने वालों पर गोली चलाई। वहीं पुलिस का कहना है कि गैस लूटकांड में शामिल आरोपी के होने की सूचना पर पुलिस गांव में गयी थी। बच्चे का गुरुवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया।

Four suspended, including two SI on death of child in Crossfire
Four suspended, including two SI on death of child in Crossfire

उधर मामला संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनकाउंटर के दौरान बच्चे की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बच्चे के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही मामले की गंभीरता से जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिएं।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद गुरुवार सुबह आईजी राजा श्रीवास्तव और एसएसपी स्वप्निल ममगाई टीम के साथ मोहनपुरा गांव में पहुंचे व लोगों से इस घटना के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से बातचीत कर जानकारी ली।

आईजी की प्रारम्भिक जांच के बाद एसआई वीरेंद्र सिंह यादव और सौरभ शर्मा, सिपाही उधम सिंह और सुभाष चंद्र को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने प्रथमदृष्टया पुलिस की गोली से बच्चे की मौत माना है।

प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार ने भी बताया कि मुभठेड़ में बच्चे की मौत मामले में दो एसआई और दो सिपाहियों समेत चार को आईजी की प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आधार पर निलम्बित कर दिया गया है।

उधर पीड़ित परिवार को डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच लाख रुपये का चेक देते हुए घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही घटना के संबंध में थाना हाईवे पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसओ करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More